This post in hindi language is about the resilience that birds show by rebuilding their nests even when it breaks due to the rain. I would suggest yo u to use google translate to get the message this post contains.

विचार करना चाहिए
आपने किसी पक्षी को घोसला बनाते देखा है | अथक परिश्रम से तिनका तिनका जोड़ कर वो पक्षी अपना एक सुन्दर सा घोसला बनाता है | अपनी संतान के लिए एक सुरक्षित घर बनाता है | तभी अचानक एक तीव्र आंधी आती है, भारी वर्षा होती है और वो घोसला तिनका तिनका होकर बिखर जाता है |
लेकिन इस दुखद घटना से वो पक्षी विलाप नहीं करता है | वो बिना देरी किये फिर से एक नया घोसला बनाने में जुट जाता है और उसे बना कर ही दम लेता है |
इसी सन्दर्भ में मुझे एक घटना याद आ गयी, जिसे मैं शेयर करना चाहता हूँ |
अभी कुछ दिनों की ही बात है, अचानक ठण्ड बढ़ गयी थी | मैं जिस अपार्टमेंट में रहता हूँ. वहाँ पर एक छोटा सा गार्डन है | मैं सुबह रोज मोर्निंग वाक के दौरान उस गार्डन में थोड़ी देर…
View original post 634 more words